Friday , September 19 2025

एक जनवरी से देशी मदिरा की बिक्री पर भी मिलेगा रसीद

रायपुर 05 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने आगामी एक जनवरी से देशी मदिरा के विक्रय पर भी रसीद देने की व्यवस्था शुरू करने निर्देश दिया है।

श्री अग्रवाल ने आज यहां आबकारी भवन में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कुछ दुकानों से मदिरा के प्रिन्टेड मूल्य से ज्यादा में बिक्री किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने को कहा है।फिलहाल वाईन और बीयर पर यह व्यवस्था लागू हो चुकी है।उन्होने अधिकारियों से मदिरा की अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि अवैध बिक्री के चलते राजस्व वसूली प्रभावित हो सकती है। छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती प्रान्तों से मदिरा के यहां आने और विक्रय की शिकायतें मिल रही हैं। इसे रोकने के लिए आबकारी अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सीमावर्ती जिलों के आबकारी कार्यालयों में वाहन, स्टॉफ आदि समुचित साधनों की पूर्ति तत्काल करने के निर्देश विभागीय सचिव को दिए हैं। मंत्री ने अवैध मदिरा के खिलाफ फ्लाईग स्क्वायड टीमों को और भी मुस्तैदी से जिला आबकारी अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा है।