Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / साय ने कांग्रेस के बस्तर सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नही करने पर कसा तंज

साय ने कांग्रेस के बस्तर सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नही करने पर कसा तंज

जगदलपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस के बस्तर सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नही करने पर तंज कसा हैं।

     श्री साय ने आज बकावंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में कहा कि कांग्रेस के नेताओं में हार का इतना डर है कि अभी तक पार्टी बस्तर लोकसभा के लिए अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई हैं, जबकि नामांकन में केवल पांच दिन बाकी हैं।उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के लिए हर अवसर तलाशे।

     उन्होने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को केवल धोखा दिया। 36 वादे में एक भी पूरा नहीं किये, जिसके कारण जनता ने उन्हें बर्खास्त कर दिया और लोकसभा में उनका जो कुछ भी बचा खुचा है उसे भी पूरा साफ़ करना है, बस्तर में भी भाजपा का सांसद लाना है। भूपेश सरकार ने शराब, कोयला, रेत सबमें घोटाला किया।उन्होने कहा कि भूपेश बघेल का महादेव एप में भी नाम आया है, एफआईआर हो गया,और हमको कहते हैं भाजपा ने फंसा दिया।