सबसे अधिक भीड़ कर्तव्य पथ पर जुटने की संभावना है, जिसे आयोजन का मुख्य केंद्र माना जा रहा है। यहां पर देेश के बड़े नेता व अधिकारी भी शामिल होंगे।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इस बार योग दिवस पर आठ प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करेेगी, जिनमें करीब 6000 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। सबसे अधिक भीड़ कर्तव्य पथ पर जुटने की संभावना है, जिसे आयोजन का मुख्य केंद्र माना जा रहा है। यहां पर देेश के बड़े नेता व अधिकारी भी शामिल होंगे।
एनडीएमसी के अनुसार, कर्तव्य पथ, शांति पथ लॉन, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, न्यू मोती बाग (आईएएस निवास), संजय झील (लक्ष्मीबाई नगर), सिंगापुर पार्क (सिंगापुर एंबेसी के सामने) और सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस में योग दिवस मनाया जाएगा। कर्तव्य पथ पर 2000 प्रतिभागी भाग लेंगे जबकि शांति पथ, तालकटोरा गार्डन व लोधी गार्डन में 1000-1000 लोग योग करेंगे।
अन्य स्थानों पर 300-300 लोग योग करेंगे। इन सभी स्थानों पर अभ्यास शुरू हो चुका है। वहीं, एनडीएमसी ने योग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लॉजिस्टिक, स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा, मीडिया कवरेज और पार्किंग जैसी तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभागों को सौंप दी है।
आयोजन स्थलों पर स्टेज, एलईडी स्क्रीन, ध्वनि प्रणाली, शौचालय, एंबुलेंस, योग मैट व टी-शर्ट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, आयुष मंत्रालय और योग संस्थानों के सहयोग से योग प्रशिक्षकों की भी तैनाती की जाएगी।
आयोजन स्थलों पर बागवानी विभाग सुंदरता बढ़ाने के लिए पुष्प सज्जा, गमले और रंग-बिरंगे झंडे भी लगाएगा। कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नियुक्त की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India