Monday , January 12 2026

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन सीटों पर कल से शुरू होंगा नामांकन

(फाइल फोटो)

रायपुर 27 मार्च।लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन संसदीय सीटों पर कल से नामांकन शुरू होगा।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज यहां बताया कि लोकसभा चुनावों के द्वितीय चरण के लिए कल 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।इसके साथ ही नमांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। दूसरे चरण की तीन सीटों महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

   उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 05 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 08 अप्रैल है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल है।