Friday , September 19 2025

दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के दिन मतदान हेतु अवकाश घोषित

रायपुर 19 सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने दंतेवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान दिवस 23 सितम्बर सोमवार को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्रमांक 88 दंतेवाड़ा(अजजा) में उप निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि 23 सितम्बर निर्धारित की गई है। इस दिन उक्त निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इस तिथि को मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा।