Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अधिकारी समेत दो शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अधिकारी समेत दो शहीद

(फाइल फोटो)

जम्मू 13 जुलाई।जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में एक आतंकी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी सहित दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।हमले में बल का एक कर्मी और एक नागरिक भी घायल हो गए हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अच्छा बल इलाके के निकट गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला किया।उन्होंने बताया कि घायल हुए अर्धसैनिक बल के तीन कर्मियों और एक नागरिक को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

इस बीच, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में यारीपोरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया।लेकिन अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।