Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / डीएमके प्रमुख एम.करूणानिधि का निधन

डीएमके प्रमुख एम.करूणानिधि का निधन

चेन्नई 07 अगस्त।तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डीएमके प्रमुख एम.करूणानिधि का आज शाम उपचार के दौरान निधन हो गया।वह 94 वर्ष के थे।

श्री करूणानिधि को पिछले सप्ताह तबियत ज्यादा बिगड़ने पर यहां के कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।जहां उनका शाम को 06 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। कावेरी अस्पताल की ओर से उनके निधन की बुलेटिन जारी होने ही अस्पताल से बाहर कई हजार समर्थकों की भीड़ में कोहराम मच गया।लोग फूटफूटकर रोते देखे गए।

तमिलनाडु सरकार ने श्री करूणानिधि के सम्मान में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है और राज्य में सात दिनों के शोक का भी ऐलान किया है।निधन की खबर मिलते ही विभिन्न पार्टियों के नेताओं का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया।पुलिस ने राज्य़भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

श्री करूणानिधि देश के वरिष्ठतम नेताओं में थे,और लगभग आठ दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे।वह पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे और 13 बार विधानसभा चुनाव लड़ा।चुनाव में अपनी सीट से कभी उन्होने शिकस्त का सामना नही किया।