कोच्चि 13 फरवरी। कोच्चि शिपयार्ड रखरखाव गोदी में आज सुबह हुए विस्फोट में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और सात अन्य घायल हो गए।सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसमें से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है।
यह विस्फोट ओ एन जी सी पोत सागर भूषण के अंदर हुआ, जहां गोदी में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस बीच कोच्चि शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस नायर ने मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख रूपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार का खर्च कंपनी वहन करेगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि निदेशक संचालन, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच करेंगे। केन्द्रीय जहाज रानी मंत्रालय का एक प्रतिनिधि जल्द ही कोच्चि का दौरा करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India