आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी करेंगे। इसमें कल्याण व विकास के मुद्दों के साथ विकसित भारत का रोडमैप प्रमुखता से शामिल किए जाने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी करेंगे। इसमें कल्याण व विकास के मुद्दों के साथ विकसित भारत का रोडमैप प्रमुखता से शामिल किए जाने की उम्मीद है। संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की जयंती पर जारी होने वाले घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों व गरीबों के लिए वादे मुख्य आकर्षण होंगे। एनडीए सरकार राममंदिर, अनुच्छेद-370 हटाने, तीन तलाक जैसे प्रमुख वादे पूरे कर चुकी है। अब नजरें इस पर हैं कि भाजपा के बड़े सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को घोषणापत्र में कैसे जगह दी जाती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India