Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में बारिश से कई सिंचाई जलाशयों में पानी की आवक बढ़ी

छत्तीसगढ़ में बारिश से कई सिंचाई जलाशयों में पानी की आवक बढ़ी

रायपुर 09अगस्त।पिछले दो दिनों की बारिश के फलस्वरूप प्रदेश के कई सिंचाई जलाशयों में पानी की आवक बढ़ गई है। इसके चलते जलाशयों का जल स्तर बढ़ा है।

जल संसाधन विभाग के राज्य डाटा सेंटर द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज सुबह की स्थिति में प्रदेश के प्रमुख 43 सिंचाई जलाशयों में 60.74 प्रतिशत जल भराव है। इन जलाशयों में तीन हजार 844 मिलियन घनमीटर पानी भरा है, जबकि सभी जलाशयों की पूर्ण क्षमता छह हजार 329 मिलियन घनमीटर की है।

जल संसाधन विभाग के स्टेट डाटा सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार आज 9 अगस्त की सुबह तक मिनीमाता बांगो बांध 78.64 प्रतिशत, रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) 37.79 प्रतिशत, तांदुला जलाशय 34.80 प्रतिशत, दुधावा जलाशय 34.52 प्रतिशत, सिकासेर जलाशय 92.54 प्रतिशत, खारंग जलाशय 55.24 प्रतिशत, सोढूंर जलाशय 69.21 प्रतिशत, सुतियापाट जलाशय 94.20 प्रतिशत तथा मोंगरा बैराज जलाशय 59.53 प्रतिशत भरा है।