Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / इंग्लैंड ने लार्डस में भारत को एक पारी और 159 रन से दी शिकस्त

इंग्लैंड ने लार्डस में भारत को एक पारी और 159 रन से दी शिकस्त

लंदन 13 अगस्त। इंग्‍लैंड ने लार्डस में दूसरे क्रिकेट मैच में भारत को एक पारी और 159 रन से हरा दिया।

कल खेल के चौथे दिन भारत की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में 130 रन में ही सिमट गई। जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्राड ने चार-चार खिलाडि़यों को आउट किया।इससे पहले इंग्‍लैंड ने छह विकेट पर 356 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी सात विकेट पर 396 रन पर घोषित कर दी।
पांच मैचों की श्रृंखला में अब इंग्‍लैंड 2-0 से आगे हो गया है। तीसरा टेस्‍ट मैच नाटिंघम में 18 अगस्‍त से खेला जायेगा।