बिलासपुर 12 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिताओं को गांवों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का अच्छा माध्यम करार देते हुए कहा है कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना आवश्यक है।
डॉ.महंत तखतपुर में स्व.ठाकुर बलराम सिंह की स्मृति में जेएमपी महाविद्यालय खेल परिसर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को गौरान्वित करने की क्षमता रखते हैं।
राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना आवश्यक है।निश्चित रूप से इस आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है एवं भविष्य में ये खिलाड़ी इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि पंचायत स्तरीय यह स्पर्धा 15 जनवरी से प्रारंभ हुई थी। इसमें 128 टीमों ने भाग लिया जिनमें से 122 पंचायत की एवं 6 नगरीय क्षेत्रों की टीमें शामिल थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India