Thursday , September 18 2025

विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा को दिलाई शपथ

रायपुर 01 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती देवती कर्मा को  विधानसभा सदस्य के पद की  शपथ दिलायी।

डा.महंत ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई।श्रीमती कर्मा राज्य की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में निर्वाचित हुई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर पुष्प गुच्छ भेंट कर श्रीमती कर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वनमंत्री  मोहम्मद अकबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उपस्थित थे।