Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / मध्य प्रदेश: शाजापुर में बुजुर्ग व्यक्ति का करीब 8 से 10 दिन पुराना मिला शव

मध्य प्रदेश: शाजापुर में बुजुर्ग व्यक्ति का करीब 8 से 10 दिन पुराना मिला शव

शाजापुर शहर के हरायपुरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति का करीब 8 से 10 दिन पुराना शव मिला है। बुजुर्ग अरुण तोंगरिया अपने किराये के मकान अचेत अवस्था में पड़े मिले। पड़ोसियों ने मकान से बदबू आने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण तोंगरिया शाजापुर शहर के हरायपुरा क्षेत्र में एक किराए के मकान में अकेले रहते थे। उनका पूरा परिवार बाहर रहता है, आसपास के रहवासियों को जब बुजुर्ग अरुण तोंगरिया के कमरे से बदबू आई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।

जिस पर कोतवाली पुलिस मौकास्थल पर पहुंची और पड़ोसियों के साथ जानकारी जुटाने के बाद पंचनामा बनाया। अरुण तोंगरिया के मकान का फाटक तोड़ा और अंदर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि अरुण तोंगरिया अपने पलंग पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे, जिनके शरीर पर काफी सूजन हो गई थी। जगह-जगह से कीड़े आ रहे थे, इससे यही आकलन लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग अरुण तोंगरिया की करीब 8 दिन पहले ही मौत हो चुकी थी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।