Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सौरभ चौधरी ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण

सौरभ चौधरी ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण

जकार्ता 21अगस्त।इंडोनेशिया में18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन 16 साल के सौरभ चौधरी ने दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में एशियाई खेलों का कीर्तिमान कायम करते हुए 240 दशमलव सात अंकों के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

इसी स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक अभिषेक वर्मा के नाम रहा।अभिषेक ने 219 दशमलव तीन अंकों के साथ तीसरा स्‍थान हासिल किया।पुरूषों की 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल्‍स स्‍पर्धा में संजीव राजपूत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।मिक्‍स्‍ड ट्रैप स्‍पर्धा में श्रेयसी सिंह और लक्ष्‍य की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है।महिला कबड्डी में भारत ने ग्रुप-ए में इंडोनेशिया को 54-22 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

टेनिस में सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी के साथ साथ रोहन बोपन्‍ना और दिविज शरण की जोडी भी पुरूष डबल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।अंकिता रैना ने जापान की ईरी होजूमी को हराकर महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।   कुश्‍ती में आज भारत के लिये निराशाजनक दिन रहा है।भारतीय महिला हॉकी टीम आज पुल-बी में कजाकिस्तान के साथ खेलेगी।

पदक तालिका में भारत तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल आठ पदक जीत कर सातवें स्थान पर है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍वर्ण पदक जीतने वाले मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी को बधाई दी है और उन्‍हें 50 लाख रूपए पुरस्‍कार देने की घोषणा की है।मुख्‍यमंत्री ने सौरभ चौधरी को राज्‍य सरकार में राजपत्रित अधिकारी बनाने की भी घोषणा की है।