Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकाप्टर क्रैश,दोनो पायलट की मौत

छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकाप्टर क्रैश,दोनो पायलट की मौत

रायपुर 12 मई।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर राज्य सरकार का हेलीकाप्टर देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिससे उसके दोनो पायलट की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि मे लगभग पौने आठ बजे राज्य सरकार का हेलीकाप्टर स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया,और उसमें आग लग गई। इससे उसके दोनो पायलट कैप्टन पंडा एवं कैप्टन श्रीवास्तव की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं ट्वीट कर दोनो पायलटों की मौत की पुष्टि की।उन्होने दिवंगत पायलटों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।दुर्घटना के कारणों का पता नही चल सका हैं।घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,कोरबा की सांसद ज्योसना चरणदास महंत तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।