Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गोला फेंक स्पर्धा में तजिंदर ने जीता स्वर्ण

गोला फेंक स्पर्धा में तजिंदर ने जीता स्वर्ण

जकार्ता 25 अगस्त। 18वीं एशियाई खेलों में आज पुरूषों की गोला फेंक स्‍पर्धा में तजिंदर पाल सिंह ने एशियाई खेल रिकॉर्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया।

तजिंदर ने चौथे प्रयास में 20 दशमलव 7-5 मीटर दूरी तक गोला फेंक कर स्‍वर्ण पदक हासिल किया। मोहम्‍मद अनस और राजीव अरोकिया 400 मीटर दौड़ के फाइनल में पहुंच गए हैं।

स्‍क्‍वॉश में भारत को तीन कांस्‍य पदक मिले। पुरूष सिंगल्‍स में सौरभ घोषाल, महिला सिंगल्‍स में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा को कांस्य पदक मिला।

पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने महिला बैडमिंटन के सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला हॉकी में आज भारत ने दक्षिण कोरिया को 4 – 1 से करारी शिकस्‍त दी।