Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश में पत्रकार की मृत्यु पर मिलेंगी चार लाख की वित्तीय मदद

मध्य प्रदेश में पत्रकार की मृत्यु पर मिलेंगी चार लाख की वित्तीय मदद

भोपाल 05 सितम्बर।मध्यप्रदेश में राज्य मंत्रिमंडल ने मान्यता प्राप्त पत्रकार की मृत्यु पर पत्नी और नाबालिक बच्चों को वित्तीय सहायता एक लाख से बढ़ाकर 04 लाख रूपये कर दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की कल हुई बैठक में पत्रकारों को वाहन आदि के नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि भी 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है।

मंत्रिपरिषद ने इसके साथ ही 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अध्यापकों और कर्मचारियों को वेतन देने का निर्णय लिया है।शिक्षक दिवस पर राज्य के शिक्षकों को तोहफा देते हुए मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं समकक्ष सवंर्गों में पदस्थ अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का फैसला किया है।

शासकीय विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को भी इसका लाभ मिलेगा. शिक्षकों को नया वेतनमान 1 जनवरी 2016 से दिया जाएगा।