Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / जोगी की जाति मामले में उच्च न्यायालय का नई समिति गठित करने का आदेश

जोगी की जाति मामले में उच्च न्यायालय का नई समिति गठित करने का आदेश

बिलासपुर 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के बारे में नई उच्च स्तरीय छानबीन समिति के गठन का आदेश दिया है।

उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज इस बारे में सुनाए गए निर्णय में यह आदेश दिया।पीठ ने इस मामले की सुनवाई पहले ही पूरी कर ली थी,और आज अपना निर्णय सुनाया।जोगी ने अदालत में उच्च स्तरीय समिति द्वारा उनके आदिवासी नही होने सम्बन्धी रिपोर्ट के खिलाफ याचिका लगाई थी और समिति के नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन नही करने का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट को रद्द करने का अनुरोध किया था।

अदालत के नई समिति गठित करने के आदेश से श्री जोगी को बड़ी राहत मिली है।माना जा रहा है कि नई समिति का गठन और इसकी रिपोर्ट फिलहाल विधानसभा चुनावों तक आना संभव नही है।राज्य में इस वर्ष के अन्त में विधानसभा चुनाव होने है।

श्री जोगी ने इसे अपनी जीत करार दिया है।उन्होने कहा कि अदालत का फैसला उनके पक्ष में है। जोगी के समर्थक राज्यभर में जश्न भी बना रहे है।