Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / आठ वर्षों में तीसरी बार बारिश का आंकड़ा 120 मिमी के पार

आठ वर्षों में तीसरी बार बारिश का आंकड़ा 120 मिमी के पार

मानसून आने के बाद जून माह में अब तक 125 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। शनिवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

बरेली में भीषण गर्मी से तपिश का रिकॉर्ड बनाने के बाद पांच दिनों से जारी मानसूनी बारिश ने आठ वर्षों में तीसरी बार जून में 120 मिमी बारिश का आंकड़ा पार किया है। जून माह गुजरने में अभी दो दिन शेष हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार जून माह में अब तक 125 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में 195.1, 2016 में 119.3 मिमी बारिश हुई थी। इनके अलावा वर्ष 2023 में 117.6, 2022 में 98.8, 2020 में 112.4, 2019 में 47.6, 2018 में 62.6, 2017 में 23.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। इससे पूर्व 2015 में सर्वाधिक 247.7 मिमी बारिश हुई थी। तब रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार जा पहुंचा था। कई गांवों में जलप्रवाह से पशु और फसल की हानि भी हुई थी।

मौसम विशेषज्ञ अतुल के मुताबिक 2015 के मुकाबले इस बार वैसी बारिश नहीं होगी, क्योंकि तत्कालीन परिस्थितियों में मानसून करीब 15 दिन पूर्व ही हावी हो गया था। इसके चलते पश्चिमी विक्षोभ अनुकूल माहौल मिलने पर तीन से चार दिन तक लगातार बारिश हो रही थी।

शहर में छाए बादल, देहात में 9.7 मिमी बारिश दर्ज
शुक्रवार को शहर में धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का सिलसिला जारी रहा। मंडरा रहे घने बादलों से बारिश की उम्मीद टूटी। पर देहात क्षेत्र के इलाकों में खंडवर्षा का सिलसिला जारी रहा। 9.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। अधिकतम पारा 32.8 डिग्री, न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।