Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / बैंकों में दो हजार के नोट को बदलवाने की प्रक्रिया शुरू

बैंकों में दो हजार के नोट को बदलवाने की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली 22 मई।देश के सभी बैंकों में दो हजार के नोट को बदलवाने की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। लोग इन नोटों को 30 सितम्‍बर तक बैंक खातों में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं।

   रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जनता के लिए दो हजार रुपये के नोट बदलने की व्‍यवस्‍था बैंकों के सभी काउंटरों पर सामान्‍य तरीके से उपलब्‍ध रहेगी। उन्‍होंने कहा है कि 2000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेना मुद्रा प्रबंधन संचालन का हिस्सा है। श्री दास ने कहा कि यह नोट मुख्य रूप से नोटबंदी के बाद वापस लिए गए नोटों की कमी को पूरा करने के लिए शुरु किए गए थे।

  इस बीच, रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे दो हजार रुपये के नोट बदलने और इससे संबंधित खाते में जमा हुई राशि का आंकडा रोजाना तैयार करें। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों को मांगे जाने पर इस तरह की जानकारी देनी होगी।