Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारतीय रेलवे ने 44 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया, यहां जानें पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे ने 44 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया, यहां जानें पूरी डिटेल

 
दिवाली और छठ पूजा के बाद घर गए लोग अब काम व पढ़ाई वगैरह के सिलसिले के अपने गंतव्‍य को लौटने वाले हैं। लेकिन कहीं दोहरीकरण तो कहीं मेंटेनेंस के चलते भारतीय रेलवे ने 44 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में सालवा रेलवे स्टेशन को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने का काम छह से नौ नवंबर तक किया जाएगा। इस दौरान 20 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही सात ट्रेनों को बीच में ही समाप्त करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इसी प्रकार पश्चिम मध्य रेलवे ) के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत मालखेड़ी-गुना और मालखेड़ी-महादेवखेड़ी जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का काम 15 से 18 नवंबर तक होगा। इसके चलते 24 ट्रेनों को एक साथ रद्द करने के साथ ही तीन ट्रेनों को अलग रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के इन फैसलों से सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दीपावली और छठ पूजा मनाकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों की स्टेशनों में भीड़ उमड़ रही है। ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
  • सात व नौ- 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
  • छह व आठ- 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
  • आठ व नौ- 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • आठ व नौ- 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • पांच व सात- 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
  • छह व आठ- 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
  • सात व नौ- 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल
  • सात व नौ- 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल
  • सात व नौ- 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू
  • सात व नौ- 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू
  • छह व नौ- 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर
  • सात से दस- 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर
  • सात व नौ- 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर
  • सात व नौ- 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर
  • सात व नौ- 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर
  • सात से नौ -18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
  • छह से आठ- 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • सात से नौ- 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस
  • सात से नौ- 12856 इतवारी-बिलासपुर
  • सात से नौ- 08212 बिलासपुर-कोरबा
  • सात से नौ- 12205 मुंबई-गोंदिया विदर्भा एक्सप्रेस
  • नौ से 17- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
  • 11 से 19- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 11 से 15- 22867 दुर्ग-निामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 12 से 16- 22868 निामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 16 नवंबर- 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस
  • 17 नवंबर- 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 15 नवंबर- 04044 निजमुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल
  • 17 नवंबर- 04043 निजमुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल
  • 14 नवंबर- दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 15 नवंबर- 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 16 नवंबर- 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस
  • 17 नवंबर- 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस
  • 13 नवंबर- 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 14 नवंबर- 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 13 नवंबर- 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस
  • 16 नवंबर- 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस
  • 10 और 17 नवंब – 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  • 12 व 19 नवंबर- 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस
  • 12 नवंबर- 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 13 नवंबर- 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
  • 15 नवंबर- 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 17 नवंबर- 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 11, 12 और 15 नवंबर- 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12, 13 और 16 नवंबर- 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस
बीच में समाप्त होगी ये ट्रेनें
  • छह से आठ नवंबर- 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से
  • छह से आठ नवंबर- 12106 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई रवाना होगी।
  • छह से आठ नवंबर- 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से रवाना
  • आठ से 11नवंबर- 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से रवाना
  • छह से आठ नवंबर- 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया स्टेशन
  • सात से नौ नवंबर- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को गोंदिया स्टेशन से रवाना
ये ट्रेनें दूसरी रूट से चलेंगी
  • सात व 11 नवंबर- 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  • छह व आठ नवंबर- 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • सात व नौ नवंबर- 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • पांच व सात नवंबर-18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • सात से नौ नवंबर- 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
  • छह व आठ नवंबर- 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
  • सात नवंबर- 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
  • छह से आठ-18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस
  • छह से आठ नवंबर- 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
  • 10 से 17- 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
  • 11 से 18 नवंबर-18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस
  • 12, 14 और 17 नवंबर- दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस