Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / मोदी 22 सितम्बर को किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

मोदी 22 सितम्बर को किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

रायपुर 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा में आयोजित किसान सम्मलेन को संबोधित करेंगे।

श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री ओडिशा के झारसुगुडा से हेलीकाप्टर से रवाना होकर जांजगीर चाम्पा पहुंचेंगे। यहाँ वे एक किसान सम्मलेन को संबोधित करेंगे।इसके अलावा वे कई विकास कार्यों की सौगात भी प्रदेशवासियों को देंगे इसके लिए वे भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगेl

श्री मोदी इस कार्यक्रम के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे और रायपुर के माना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।