Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने असम की टूरिज्म इंडस्ट्री को छत्तीसगढ में निवेश का दिया आमंत्रण

भूपेश ने असम की टूरिज्म इंडस्ट्री को छत्तीसगढ में निवेश का दिया आमंत्रण

रायपुर  17 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के टूर ऑपरेटर्स,  ट्रैवल एजेंट्स और होटल-उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

असम के दौरे पर गए श्री बघेल ने आज गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित बी-टू-बी मीटिंग में असम टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को छत्तीसगढ़ के के पर्यटन स्थलों की विशेषताओं, इनके प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और पर्यटन-नीति के बारे में जानकारी दी।उन्होने असम के होटल और ट्रैवल एजेंसी से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों को छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए निवेश करने वालों को राज्य सरकार द्वारा हर जरूरी मदद दी जाएगी।उऩ्होने यह भी बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नयी पर्यटन नीति में टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंसियों, उद्यमियों और होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अनेक आकर्षक प्रावधान किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस बी-टू-बी मीटिंग में असम के टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत दास, होटल एवं रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सराफ, सचिव, प्रणब दास, कार्यकारिणी सदस्य रोज़ा रहमान, अज़ाना रहमान और रूपम वोहरा के साथ-साथ होटल और ट्रैवल इंडस्ट्रीज के 30 से ज्यादा पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।