
नई दिल्ली 13 जुलाई। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे इंडिया गठबंधन के दलों के लिए जहां शानदार रहे है वहीं इससे भाजपा को करारा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन के दलों को 10 सीटों पर जबकि भाजपा को महज दो सीटों पर ही सफलता मिल सकी है।
बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर उपचुनाव हुए थे।
पंजाब में आप को मिली सफलता
जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को करीब 37 हजार वोटों से हराया। पहले यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी और शीतल ही यहां से विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ।
विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने की जीत हासिल
तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है। डीएमके के अन्नियुर शिवा ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के अन्बुमणि। सी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया।
उत्तराखंड के बदरीनाथ, मंगलौर दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत
उत्तराखंड की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस से करारी शिकस्त मिली है। बद्रीनाथ से लखपत बुटोला ने 5,224 मतों से, जबकि मंगलौर से काज़ी निजामुद्दीन 449 मतों से जीते हैं।
रूपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जीते
बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है। जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे जबकि इस सीट से विधायक रही बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। बीमा भारती के जेडीयू में शामिल होने की वजह से यहां सीट रिक्त हुई थी। बीमा भारती ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वहां भी वह तीसरे नंबर पर रहीं।
हिमाचल में कांग्रेस ने दो, भाजपा ने एक सीट जीती
हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों के नतीजे आ गए हैं। देहरा और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है जबकि हमीरपुर की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने परचम लहराया है।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने मारी बाजी
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन साह को 3252 मतों के अंतर से हराया है। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कमलेश प्रताप बाद में बीजेपी में शामिल हो गए जिसके कारण सीट खाली हो गई थी।
पश्चिम बंगाल की चारो सीटों पर टीएमसी को जीत
पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी को चारों सीटों पर जीत मिली है।टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी को रायगंज सीट पर 49536 वोटों से जीत हासिल हुई है। रानाघाट दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी 38616 वोटों से जीते हैं। बागदा में भी टीएमसी प्रत्याशी मधुपरणा ठाकुर को जीत मिली है। पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट पर भी टीएमसी को जीत मिली है। इस तरह पश्चिम बंगाल की सभी चारों सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India