Tuesday , September 9 2025
Home / MainSlide / के.पी. शर्मा ओली होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

के.पी. शर्मा ओली होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

काठमांडू 14 जुलाई। नेपाल में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल – यूनीफाइड मार्क्‍सवादी लेनिनवादी के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वे पुष्प कमल दहल प्रचंड का स्थान लेंगे।

  श्री प्रचंड शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्‍वास-मत हार गए थे जिस कारण नई सरकार का गठन किया जा रहा है। राष्‍ट्रपति पौडेल कल सवेरे श्री ओली और कैबिनेट के अन्‍य सदस्‍यों को पद की शपथ दिलाएंगे।

  श्री ओली ने नेपाली कांग्रेसी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश किया। उन्‍होंने सरकार गठन के लिए प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र प्रस्तुत किया।