चांग्झू (चीन) 20 सितम्बर।पी.वी. सिंधु चीन ओपन बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।
सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की बुसानन ओंगबा मरुंगफानको 21-23, 21-13, 21-18 से हराया। सायना नेहवाल पहले राउंड में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
पुरूष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में आज किदाम्बी श्रीकांत का मुकाबला थाइलैंड के सुप्पन्यू अविहिंगसानोन से होगा।इस बीच पुरूष डबल्स में मनु अत्री तथा बी.सुमीत रेड्डी और मिक्सड डबल्स में एन. सिक्की रेड्डी तथा प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी अपने-अपने मुकाबले हार गई है।