Thursday , September 18 2025

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण का मतदान सम्पन्न

श्रीनगर 13 दिसम्बर।जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है। जिला विकास परिषद के छठे चरण में 31 सीटों पर मतदान हुआ।इस चरण में कुल 245 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 100 महिलाएं शामिल हैं।

कड़ाके की ठंड और व्‍यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुए, इस मतदान में दिन चढ़ने और तापमान में वृद्धि के साथ तेजी आई। पहले चार घंटों में 26 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिणी कश्‍मीर के कुछ इलाकों को छोड़कर दोनों संभागों में कश्‍मीर घाटी के 14 और जम्‍मू में 17 डीडीसी क्षेत्रों में वोट पड़े। पहले के पांच चरणों में 190 जिला विकास परिषद् के क्षेत्रों में वोट डाले गए और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का मतदान हो चुका है।

आगामी 16 और 19 दिसंबर को होने वाले दो आखिरी चरणों के मतदान के बाद 22 दिसंबर को मतगणना होगी।