Friday , March 24 2023
Home / देश-विदेश / सीबीआई ने सृजन घोटाले में दो एफआईआर दर्ज की

सीबीआई ने सृजन घोटाले में दो एफआईआर दर्ज की

पटना/भागलपुर 26 अगस्त।बिहार की राजनीति में तहलका मचाए एक हजार करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में सीबीआई ने जांच शुरू करते हुए इस सिलसिले में एक गैर सरकारी संगठन और बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

सी बी आई ने भागलपुर के गैर सरकारी संगठन सृजन महिला विकास समिति की निदेशक मनोरमा देवी और बैंक ऑफ बड़ौदा की दो शाखाओं के प्रबंधकों और कर्मचारियों के खिलाफ सीबीआई दर्ज की है। 24 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई।

जांच एजेंसी ने विशेष भूमि अधिग्रहण कार्यालय के तत्कालीन खजांची और एक सहायक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने, जालसाजी  के आरोप लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री नितिश कुमार के आदेश के बाद बिहार पुलिस के विशेष जांच दल ने इस मामले में अब तक 14 मामले दर्ज किया है और 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।