Monday , January 12 2026

आंध्र के विधायक और पूर्व विधायक की हत्या की रमन ने की निन्दा

रायपुर 23 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज आंध्रप्रदेश में वहां अराकू के विधायक श्री किदारी सर्वेस्वरा राव और पूर्व विधायक श्री सिवेरी सोमा सहित एक अन्य नागरिक की हत्या की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है।

डॉ.सिंह ने इस नक्सल हमले की तीव्र निंदा करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया।उन्होंने दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं पर आंध्रप्रदेश में अराकू घाटी में संदिग्ध नक्सलियों द्वारा हमला गिया गया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। डॉ. रमन सिंह ने इस घटना को नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत बताया है।