लखनऊ 21 जनवरी।उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव का प्रचार अभियान आज शाम सम्पन्न हो गया।
इस चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को वोट डाले जायेंगे। इनमें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 16 सीटें शामिल हैं। राज्य में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है।
राज्य के नौ जिलों की जिन 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम गया वह जिले तराई से लेकर अवध और बुंदेलखंड तक फैले हुए हैं। जिन जिलों में 23 फरवरी को वोट पड़ेंगे उनमें पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं। इस चरण में 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
राज्य की राजधानी लखनऊ की 9 सीटों पर इसी चरण में वोट डाले जाएंगे, जहां बेहद दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। पिछले चुनाव में भाजपा ने नौ में से 8 सीटों पर कब्जा किया था वहीं समाजवादी पार्टी को मात्र एक सीट मिली थी। इस बार के मतदान में वोटर, भाजपा सरकार के मंत्रियों आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, पुलिस अफसर से राजनेता बने भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी जया देवी, पूर्व सपा मंत्रियों रविदास मल्होत्रा, अभिषेक मिश्रा और पूर्व सांसद सुशीला सरोज की किस्मत का फैसला करेंगे।