Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / भूपेश का जेल जाना पब्लिसिटी स्टंट-अमित जोगी

भूपेश का जेल जाना पब्लिसिटी स्टंट-अमित जोगी

रायपुर 24 सितम्बर।जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मरवाही विधायक अमित जोगी ने सेक्स सीडी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के जेल जाने को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है।

श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भूपेश द्वारा न्यायालय में जमानत की अर्जी नही देना, पैरवी के लिए वकील नही करना जैसे कारनामों को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया।उन्होने कहा कि  कांग्रेस अध्यक्ष धुर नौटंकीबाज हैं और छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस, कैसे  इंडियन नौटंकी कंपनी बनकर रह गयी है। फ़र्ज़ी सीडी बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले जेल जाकर सत्याग्रह करने की बातकर बापू के पवित्र सत्याग्रह शब्द को कलंकित कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनो सीडी की राजनीति कर जनता का असल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।चुनाव में सीडी नही बल्कि सीजी यानि छत्तीसगढ़ मुद्दा है,और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सीजी की राजनीति करती है।