रायपुर 24 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कथित अश्लील सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की संलिप्तता जाहिर होने और उन्हे जेल भेजने जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान से उन्हे पद से बर्खास्त करने का नैतिक साहस दिखाने की मांग की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी को कांग्रेस की कलंक-गाथा का एक और अध्याय बताया और कहा कि बघेल की गिरफ्तारी से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि अब कांग्रेस के नेता चरित्र-हत्या करके अपना राजनीतिक वजूद बचाने की शर्मनाक हरकतों के दोषी हैं।
श्री कौशिक ने इस पूरे मामले में चल रही जांच प्रक्रिया को राजनीतिक प्रतिशोध बताने के कांग्रेसी प्रयासों को भी हास्यास्पद करार दिया और कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग तो खुद कांग्रेस ने ही की थी और जब राज्य सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपी तो वे इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताने लगे।
उन्होने कहा कि यदि राहुल गांधी में जरा भी नैतिक साहस है तो वे तुरंत चरित्र-हत्या करके राजनीति को दागदार बनाने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करें।