
जम्मू 12 सितम्बर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू डिविजन के सांबा जिले से सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) द्वारा विकसित 90 महत्वपूर्ण आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इन परियोजनाओं के निर्माण में 29 अरब 41 करोड़ रूपए की लागत आई है। इनमें 11 नए सड़क मार्ग, 64 पुल, एक सुरंग, दो हवाई पट्टी और दो हेलीपैड शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने सांबा जिले में विश्नाह-कोलपुर-फूलपुर मार्ग पर करीब 423 मीटर लंबे अत्याधुनिक देवक ब्रिज का भी उद्घाटन किया। ये पुल रक्षा सेनाओं के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हम देश की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति वचनबद्ध हैं। इससे सैनिकों को भारी उपकरणों और यंत्रीकृत वाहनों की सीमावर्ती क्षेत्रों में आवाजाही में सुविधा होगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
श्री सिंह ने 89 परियोजनाओं का उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया। इन परियोजनाओं में से 11 जम्मू कश्मीर में, 26 लद्दाख, 36 अरुणाचल प्रदेश, 5 मिजोरम और 3 हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं। इसके अलावा सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में दो-दो तथा राजस्थान और अंडमान-निकोबार में एक-एक परियोजना शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India