Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / सांसदों, विधायकों पर वकालत करने पर रोक नही- सुको

सांसदों, विधायकों पर वकालत करने पर रोक नही- सुको

नई दिल्ली 25 सितम्बर।सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्‍यों के वकालत करने परप्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को आज शीर्ष न्‍यायालय ने खारिज कर दिया।

प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा, न्‍यायमूर्ति ए एम खानविलकर तथा न्‍यायमूर्ति डी वाई चन्‍द्रचूडकी पीठ ने इस संबंध में पेश की गई जनहित याचिका पर 9 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित रखा था।

न्‍यायालय ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम इन्‍हें वकालत करने से नहीं रोकते।