Saturday , January 11 2025
Home / बाजार / शानदार नतीजों से 7 फीसदी तक उछले पंजाब नेशनल बैंक के स्टॉक

शानदार नतीजों से 7 फीसदी तक उछले पंजाब नेशनल बैंक के स्टॉक

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के वित्तीय नतीजे काफी शानदार रहे। इसके मुनाफे में सालाना आधार पर 160 फीसदी का भारी उछाल आया है और यह 3,252 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा। बैंक की असेट क्वालिटी में काफी सुधार आया है। खासकर, एनपीए में। डिपॉजिट और एडवांस ग्रोथ भी काफी बेहतर रही।

इसकी बदौलत सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह सुबह करीब 12 बजे तक 7.04 फीसदी उछाल के साथ 128.39 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र (शुक्रवार) में पीएनबी का शेयर 120 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसने पिछले 6 महीने में करीब 20 फीसदी और 1 साल में 107 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

एनपीए में सुधार, डिपॉजिट ग्रोथ में उछाल
पंजाब नेशनल बैंक की असेट क्वालिटी में बेहतरीन सुधार आया है। ग्रॉस एनपीए की बात करें, तो यह सालाना आधार पर 7.73 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए भी 1.98 फीसदी से घटकर 0.60 फीसदी पर आ गया। बिजनेस ग्रोथ पर नजर डालें, तो ओवरऑल बिजनेस 10.03 फीसदी उछाल के साथ 24.36 लाख करोड़ रुपये रहा। डिपॉजिट और एडवांस ग्रोथ में अच्छी तेजी देखने को मिली।

बैंकिंग सेक्टर के बाकी स्टॉक में भी तेजी
पंजाब नेशनल बैंक के अलावा बाकी बैंकिंग शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही। दोपहर 12 बजे तक की बात करें, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 2.83 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 4.62 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.29 फीसदी, केनरा बैंक 3.04 फीसदी और Indusind बैंक 2.78 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भी तेजी का रुख है।