छत्तीसगढ़ के निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज राजभवन में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थी। राज्यपाल के प्रस्थान से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय और उपसचिव हिना नेताम समेत राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विदाई कार्यक्रम के बाद निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भुवनेश्वर (ओड़िशा) के लिए रवाना हो गए। उन्होंने राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और आशीर्वचन दिया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से आप सभी लोग सदैव समृद्ध और सुखी रहे। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर हरिचंदन का अभिवादन किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India