Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में उर्वरकों की किल्लत का लगाया आरोप  

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में उर्वरकों की किल्लत का लगाया आरोप  

रायपुर 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण किसान उर्वरकों के लिये परेशान हो रहे है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा का डी.एन.ए किसान विरोधी है। वह जब-जब सरकार में रहती है किसान को परेशान करने की नीयत से फैसले लेती है। भारतीय जनता पार्टी सरकार की अकर्मण्यता और संवेदनहीनता के चलते छत्तीसगढ़ के किसान खाद और बीच के लिए भटक रहे हैं। खरीफ सीजन 2024-25 के लिए जो खाद और बीज डबल लॉक के गोदामों में रखे गए हैं, वहां से सिंगल लॉक की सोसाइटियों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं है।

     उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के लगभग 80 प्रतिशत सोसाइटियों में खाद और बीज के पर्याप्त स्टॉक नहीं है। अनेकों स्थानों पर पूर्व के परिवहन ठेकेदारों से किए गए निविदा को खत्म कर दिया गया है, लेकिन भारी भरकम कमीशन मांगे जाने के चलते नए परिवहनकर्ता रूचि नहीं दिखा रहे हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।