मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण चार लोगों की मौत के बाद प्रमुख सचिव राजस्व और पेदन राहत आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी किया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि आम नागरिक कुएं के अंदर न जाएं। राजस्व राहत आयुक्त ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साइड जैसी जहरीली गैसें पाई जाती हैं, जिससे व्यक्ति तत्काल बेहोस हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि कटनी और छतरपुर जिलों में हुई घटनाएं अत्यंत हृदय विदारक हैं और हमें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
सीएम ने जताया गहरा दु:ख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार व्यक्तियों के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षाकाल में इस तरह की दुर्घटनाओं के पीछे मानवीय लापरवाही भी जिम्मेदारी होती है। जिलों में प्रशासन को भी मुस्तैद किया गया है कि इस तरह की घटनाएं न हों। आमजन के सजग रहने से भी ऐसी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India