Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / सुको ने शबरीमला मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की

सुको ने शबरीमला मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की

नई दिल्ली 06 फरवरी।उच्‍चतम न्‍यायालय ने शबरीमला मंदिर मुद्दे पर अपने फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई शुरू की।

नायर सेवा सोसाएटी द्वारा दायर इस याचिका की सुनवाई प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई और न्‍यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्‍यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्‍यायमूर्ति डी वाई चन्‍द्रचूड और न्‍यायमूर्ति इंदु मल्‍होत्रा की पीठ कर रही है।

पिछले वर्ष सितम्‍बर में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने एक के मुकाबले चार के बहुमत से सुनाए गए अपने निर्णय में सभी उम्र वर्ग की महिलाओं को इस मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी।