Tuesday , January 21 2025
Home / MainSlide / मोदी ने किया अमूल डेयरी के अत्याधुनिक चॉकलेट संयंत्र का उद्घाटन

मोदी ने किया अमूल डेयरी के अत्याधुनिक चॉकलेट संयंत्र का उद्घाटन

अहमदाबाद  30 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज गुजरात में आणंद जिले के मोगार गावं में अमूल डेयरी के अत्‍याधुनिक चॉकलेट संयंत्र का उद्घाटन किया। इस पर लगभग 190 करोड़ रूपये की लागत आई है।

श्री मोदी ने उद्यमियों और स्‍टार्टअप योजना को बढ़ावा देने के लिए इंक्‍यूबेशन सेंटर तथा उत्कृष्टता केंद्र के साथ-साथ प्रतिदिन छह सौ टन क्षमता वाले टेक होम राशन संयंत्र और मासिक छह सौ टन की क्षमता वाले उपचारात्‍मक खाद्य संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पहले अमूल डेयरी संयंत्र की आधारशिला भी रखी। उन्‍होंने 11 किसानों के मुजकुवा सौर ऊर्जा सहकारी समूह का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने इसके बाद एक किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की मदद के लिए जनधन, वन धन और गोबर धन पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है।