रायपुर 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को तबियत खराब होने पर राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्री बघेल बस्तर पर थे,उनकी तबियत अचानक कोंडागांव में बिगड़ गई जिसके बाद उनके सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए।प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे एम्बुलेंस से रायपुर के लिए रवाना किया गया।
देर रात श्री बघेल को रायपुर पहुंचने पर रामकृष्ण केयर अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया है।वरिष्ठ चिकित्सक उनकी जांच कर रहे है।