रायपुर 08 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने वन मंत्री को आज लेन्टाना उन्मूलन के बारे में अधिकारी भेंजकर जानकारी देने का निर्देश दिया।
प्रश्नोत्तरकाल में कांकेर वैली नेशनल पार्क में लेन्टाना उन्मूलन पर काफी राशि खर्च किए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ सदस्य अजय़ चन्द्राकर से सवाल उठाया और कहा कि लेन्टाना के बारे में उन्हे जानकारी नही हैं।वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि लेन्टाना जंगली फूलों का एक समूह है जिसको वन्य जीवों के संरक्षण एवं वनों के विकास के लिए समय समय पर नष्ट करना जरूरी होता हैं।
अध्यक्ष श्री महंत ने इस पर वन मंत्री से कहा कि वह भी लेन्टाना के बारे में जानकारी चाहते हैं।वह अधिकारी भेंजकर इसके बारे में उसे जानकारी देने के लिए निर्देशित करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India