Sunday , January 25 2026

एडीबी को भी चालू वित्त वर्ष में विकास दर कम रहने का अनुमान

मनीला 26 सितम्बर।एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष में भारत की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने और अगले वित्‍त वर्ष में भी कम रहने का अनुमान लगाया है।

बैंक ने अपनी रिपोर्ट एशियन डवलपमेंट आउटलुक 2017 में कहा है कि भारत में वित्‍त वर्ष 2017-18 में सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहेगी,जबकि अप्रैल में इसके सात दशमलव चार प्रतिशत होने का अनुमान था।

बैंक के अनुमानों के अनुसार वित्‍त वर्ष 2018-19 में भी यह वृद्धि दर सात दशमलव चार प्रतिशत ही रहेगी जबकि पहले के अनुमान के अनुसार यह सात दशमलव छह प्रतिशत होनी थी।

एशियाई विकास बैंक ने कहा कि विमुद्रीकरण और नई वस्‍तु तथा सेवा कर प्रणाली लागू होने के कारण उपभोक्‍ता व्‍यय और व्‍यापार निवेश कम हो जाने के बावजूद भारत का प्रदर्शन अच्‍छा है।