श्रीनगर 03अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने डोडा जिले में आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगा कर भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार 10 राष्ट्रीय राइफल्स को नियमित तलाशी के दौरान इस ठिकाने का पता चला।यहां से दो एके 47 राइफलें, चार ग्रेनेड और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया हैं।
उन्होने बताया कि यह ठिकाना आतंकवादी उस दौरान इस्तेमाल किया करते थे। जब डोडा जिले में आतंकवाद चरम पर था। जिला डोडा 1990 से 2000 तक आतंकवाद से प्रभावित था। मगर 2000 के बाद डोडा जिला में कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई क्योंकि जिला को आतंकवाद से मुक्त घोषित कर दिया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India