चेन्नई 09 नवम्बर।बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में हवा के कम दबाव का एक नया क्षेत्र बन गया है।
मौसम विभाग ने आज यहां बताया कि इसके बृहस्पतिवार तक उत्तरी तमिलनाडु तट पर पहुंचने की आशंका है। इसे देखते हुए राज्य में तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र के जिलों और रामनाथपुरम तथा पुदुच्चेरी के कराइक्कल क्षेत्र में बहुत तेज वर्षा होने की आशंका है।
राज्य के छह दक्षिणी जिलों में तेज से बहुत तेज वर्षा होने और चेन्नई सहित नौ उत्तरी और केन्द्रवर्ती जिलों में कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने का अनुमान है।