Sunday , January 12 2025
Home / बाजार / विस्तारा एयरलाइन लाई शानदार ऑफर

विस्तारा एयरलाइन लाई शानदार ऑफर

अगर आप इस 15 अगस्त पर लॉन्ग वीकेंड पर कहीं दूर जाने का प्लान बना रहे हैं तो 1578 रुपए में फ्लाइट का टिकट बुक करा सकते हैं। यह शानदार ऑफर टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ‘विस्तारा’ लेकर आई है। खास बात है कि आप इस ऑफर में टिकट बुक कराकर नवरात्रि और दशहरे तक सफर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 15 अगस्त तक टिकट बुक कराना होगा। टाटा ग्रुप की एयरलाइंस Vistara ने देश की आजादी का जश्न मनाते हुए फ्रीडम सेल शुरू की है। इस ऑफर में 15 अगस्त तक आप 31 अक्टूबर तक के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं।

1578 रुपए में फ्लाइट से घूमने का मौका
विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि एयरलाइन के फ्रीडम सेल में सिर्फ 1,578 रुपए में हवाई यात्रा हो सकेगी। ये ऑफर एयरलाइंस के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू है। जिसमें पैसेंजर्स 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

विस्तारा के फेस्टिव सेल में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है। डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,578 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2678 रुपए और बिजनेस क्लास में फेयर 9,978 रुपए से शुरू हो रही है।

वहीं, विस्तारा के इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी ये ऑफर मौजूद है। पैसेंजर्स को इकोनॉमी क्लास में 11,978 रुपए (दिल्ली-काठमांडू), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 13,978 रुपए (दिल्ली-काठमांडू) और बिजनेस क्लास में फेयर 46,978 रुपए (दिल्ली-काठमांडू) से शुरू हो रही है।

कब तक कर सकते हैं बुकिंग
विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स के लिए ये फ्रीडम सेल ऑफर 15 अगस्त, 2024 तक चलेगा, जिसमें आप 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं।