रायपुर/दुर्ग 04 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर कल यहां पहुंच रहे है।
श्री शाह दुर्ग जिले के चरोदा में महिलाओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे,और इसके बाद गुजराती समाज के सम्मेलन में भी शामिल होंगे।इसके बाद देर शाम वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।महिला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी भी हिस्सा लेंगे।
श्री शाह के दौरे का स्वागत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि उनका यह प्रवास छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।श्री कौशिक ने कहा कि संगठन के कुशल शिल्पी श्री शाह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का गौरव प्राप्त कर चुकी है। वहीं भाजपा की स्वीकार्यता भी लगभग पूरे भारत में हो चली है। आज हम स्वयं के बूते पर 17 राज्यों में शासनरत हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India