बंगाल में पश्चिम ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर उतर आए हैं। कांकेर मेडिकल कालेज के डॉक्टर ओपीडी बंद कर अस्पताल के बाहर हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना है कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ घटना हुई है उससे सभी क्षुब्ध है।
कांकेर जिले के अस्पतालों में भी कोई सुरक्षा डॉक्टरों को नहीं मिल रही है जबकि लम्बे समय से पुलिस चौकी और सुरक्षा की समूची व्यवस्था की मांग करते आये हैं। उनकी मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
इन मांगों को लेकर डॉक्टर कर रहे हड़ताल
जूनियर डॉक्टरों का मांग है कि RG Kar मेडिकल कालेज कोलकाता में 36 घंटे से ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एंव हत्या की कड़ी जाँच, सभी दोषियों की पहचान एव कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। मेडिकल / सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट डॉक्टरो एंव हेल्थ केयर स्टॉफ के साथ आये दिन अमानवीय घटना होते रहती है। जिसके लिए मेडिकल / सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट एवं नियम लागू होना चाहिए।
हर अस्पताल में पुलिस चौकी पुलिस कांस्टेबल हर वार्ड में प्रशिक्षित सुरक्षागार्ड और सीसीटीवी होना चाहिए। कोमलदेव एंव MCH अस्पताल काकेर में कई बार ऐसी घटनांए हो चुकी है, कई बार मांग करने के बाद भी हमको सुरक्षा नहीं मिल रहा है दोनों अस्पताल में पुलिस चौकी कांस्टेबल एंव सुरक्षा गार्ड तुरंत मिलना चाहिए। कांकेर में व्यवस्थित अस्पताल एवं कॉलेज परिसर का जल्द निर्माण हो। सुरक्षित माहौल हो। अस्पताल परिसर को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।