
रायबरेली 20 अगस्त।लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नसीराबाद में दलित युवक के हत्या के आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नही किया जाता और परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक वह पीछे नहीं हटने वाले हैं।
इस घटना में पीडित परिवार से मिलने एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे श्री गांधी ने दलित युवक के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि यहां पर जो सभी लोग हैं वे न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रायबरेली के पुलिस अधीक्षक मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं।उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और सबको न्याय मिले।जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India